उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के तहसील परिसर में बंदरों ने कहर बरपा रखा है. कहर का आलम ये है कि आज बंदरों ने एक किसान के पांच लाख रूपये छीन लिए और उन नोटों को हवा में उड़ा दिए. अचानक हुई इस घटना से किसान के हाथ-पांव फूल गए.

हुआ कुछ यूं कि ताजनगरी आगरा में एक किसान जमीन का बैनामा कराने तहसील गया था. उनके पास पांच लाख रूपये थे जोकि गाड़ी में रखे हुए थे. किसान गाड़ी करके कुछ दूर पर किसी को इंतेजार कर रहा था, गाड़ी का शीशा आधा खुला हुआ था. उतने में बंदरों ने गाड़ी में घुसकर बैग से रूपये निकाल लिए और पेड़ पर चढ़ गए.

कुछ बंदरों ने नोटो को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते तहसील परिसर में नोटों की बारिश सी होने लगी. नोटों की लूट का हल्ला सुनने के बाद किसान भागकर गाड़ी के पास पहुंचा तो उसने देखा कि नोट गाड़ी की सीट से लेकर बाहर तक बिखरे हुए हैं और नोटों की गड्डियां लिए बंदर पेड़ पर चढ़े हैं.

ये मंजर देख किसान हक्का बक्का रह गया और नोटों को समेटने में जुट गया. तहसील में बंदरों द्वारा नोटों की बारिश पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here