बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ ही वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव भी हो रहा है. वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर सात नवंबर को उपचुनाव होगा और नतीजा बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ 10 नवंबर को आएगा. जदयू नेता वैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन से ये सीट खाली हुई है.

कांग्रेस नेता और बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक और उनके पति अजय प्रकाश पाठक इस सीट से टिकट पाने को लेकर प्रयास कर रहीं थी मगर पार्टी ने प्रवेश कुमार मिश्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. टिकट ने मिलने से नाराज अजय प्रकाश पाठक ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया है.

भारत सरकार में पूर्व एडीजी रहे अजय प्रकाश पाठक बाबूधाम ट्रस्ट के भी मुखिया हैं. वो लगातार अपने ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा भी कर रहे हैं. टिकट न मिलने से निराश अजय पाठक ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के कहने पर ही उन्होंने नौकरी से वीआएस लिया और जनसेवा में जुट गए.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हम लगातार सक्रिय रहे और हमारी छवि भी काफी बेहतर है इसके बावजूद भी पार्टी ने टिकट न देकर हमें निराश कर दिया है. अजय प्रकाश पाठक ने कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अब वो निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here