
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां एक ओर लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग और जरुरी एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं उनके नेता कोरोना को लेकर अजीबोगरीब बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
इस बीच समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लौटन राम निषाद ने कहा है कि कोरोना एक महामारी नहीं बल्कि बीजेपी की ये साजिश हैं, लोगों की मौत कोरोना से नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से हो रही है मंगलवार को प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने पहुंचे चौधरी लोटन राम निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोविड-19 एक बुखार है और ये वायरस बीजेपी की साजिश है.
उन्होंने कहा कि ये एक आम बीमारी है, ये आम बुखार की तरह ही है वैसे भी इसके इलाज में सरकार क्या दवाई दे रही है केवल पैरासिटामोल और गर्म पानी. इन चीजों को लोग तो घर पर भी कर सकते हैं ऐसे में लोगों को अस्पताल जाने की जरुरत नहीं हैं.
एक ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्री अध्यक्ष अखिलेश यादव इस महामारी से बचने के लिए विभिन्न नियमों का पालन करने के लिए लगातार कह रहे हैं तो वहीं उनके नेता ही इ तरह की बयानबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिनका लोग खूब मजाक भी उड़ा रहे हैं.