समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहरों के नाम बदलने को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है. अमरुद के जरिए उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अमरूद की तस्वीर पोस्ट करते हुए पूछा है कि क्या इलाहाबादी अमरूद का भी नाम बदलकर प्रयागराजी अमरुद कर दिया गया है क्या?

अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरुद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?

साल 2017 में सबसे पहले योगी सरकार ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला था. राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन पंडित दीन दलाय उपाध्याय स्टेशन बन गया. मुगलसराय तहसील का नाम भी बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया गया.

इसके अलावा सरकार ने फैजाबाद और इलाहाबाद का नाम भी बदल दिया. फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया. जबकि इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया. कुछ दिन पहले एक भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा था कि जौनपुर का नाम बदलकर यमदग्निपुरम कर दिया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here