Image credit: samajwadi party

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी ने कन्नौज में किसान यात्रा का आयोजन किया था. इस यात्रा में सपा मुखिया अखिलेश यादव को पहुंचना था मगर पुलिस ने उन्हें लखनऊ में ही रोक दिया.

आज सुबह से ही सपा कार्यालय और अखिलेश यादव के आवास पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया था. सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज जाने के लिए जैसे ही निकले उनकी गाड़ियों को रोक दिया गया. इसके बाद अखिलेश पैदल ही चल पड़े तो भी उन्हें आगे जाने से रोका गया.

Image credit: samajwadi party

इस बात पर अखिलेश सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. वो कन्नौज जाने की जिद पर अड़े रहे इसके बाद पुलिस ने उन्हें धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार कर ईको गार्डेन भेज दिया. प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता पर पुलिस ने लाठी भी चार्ज की. कई सपा नेताओं को नजरबंद कर दिया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि हम कन्नौज जाकर रहेंगे चाहे जो भी हो जाए. उन्होंने कहा कि हम किसानों के समर्थन में जेल जाने के लिए भी तैयार हैं. सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी मगर अब ऐसे कानून लाए जा रहे हैं जिससे उनकी जमीनों पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here