image credit-social media

उत्तर प्रदेश में साल 2022 की शुरूआत में ही चुनाव होने हैं. यहां पर सक्रिय सभी राजनैतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बार यूपी का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद दिखाई दे रही है क्योंकि अधिकतर बड़े दल अकेले ही चुनाव मैदान में जाने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि कई नई पार्टियां भी इस बार चुनाव में भाग ले रही हैं.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत सपा नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस 5 अगस्त को प्रदेशभर में साइकिल यात्रा निकालने का एलान कर दिया है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

अखिलेश यादव ने कहा कि 5 अगस्त को प्रत्येक जनपद में तहसीलस्तर पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. ये यात्रा 5 से 10 किलोमीटर तक चलेगी. सपा नेता ने कहा कि बेकारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान तथा महिलाओं के हो रहे शोषण तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ ये साइकिल यात्रा निकलेगी.

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा अफवाहों के सहारे झूठ फैलाती है. भाजपा समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. सोशल मीडिया पर उसका कुप्रचार तंत्र चलता रहता है. सोशल मीडिया में कई भाजपाई छद्म नेता समाजवादी पार्टी के समर्थक बनकर समाजवादी पार्टी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां करते है.

उन्होंने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी की तरफ उम्मीद लगाए है. जनता ने भी तय कर रखा है कि वह 2022 में विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को 350 सीटों पर विजयी बनाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here