पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को देश की राजनीति अब गर्माने लगी है. बंगाल चुनाव में भाग लेने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आज समाजवादी पार्टी के मुखिया के बयान के बाद सियासत और भी गर्मा गई है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव आज श्रावस्ती के दौरे पर थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हम अपना समर्थन देते हैं. हम आपसे भी अपील करते हैं कि इन नफरत फैलाने वाले लोगों को हराएं. भाजपा ने नफरत फैलाकर उत्तर प्रदेश चुनाव जीता है.

Image credit: ANI

कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ये बताए कि गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन कब तक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एक साल बाद समाजवादी सरकार बन रही है. हम सबको वैक्सीन मुफ्त में लगावाएं और हम भी लगाएंगे.

किसानों को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह तो सभी जानते है कि भाजपा सरकार में किसानों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है. उन्हें न तो धान का समर्थन मूल्य मिला है और नहीं समय से उसका भुगतान हुआ है. उसका धान 900 से 1100 सौ रूपए में बिक गया है. गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान नहीं मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here