समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जोरदार तरीके से निशाना साधते हुए कहा कि जैसे-जैसे भाजपा की जमीन खिसक रही है वो और भी दमनकारी हो रही है. किसान अब जाग चुका है और वो भाजपा की साजिशों में फंसने वाला नहीं है. वो अब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बदलाव चाहता है.

अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में पुलिस भेजी जा रही है. बहाना धान खरीद की रिपोर्ट बनाना है जबकि धान की लूट हो चुकी है. सच्चाई यह है कि इसका उद्देश्य गांवों में डर पैदा करना है ताकि किसानों को आंदोलन से डराकर अलग रखा जा सके.

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा का राजनीतिक नेतृत्व अक्षम हो गया है. कृषि कानून पर अब पुलिस बात करेगी? धान खरीद की कथित रिपोर्ट पुलिस इकट्ठा करेगी? अपनी पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भाजपा नेतृत्व किसानों से संवाद नहीं कर पा रहा है.

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा का चूंकि किसान-खेती से कभी रिश्ता रहा नहीं इसलिए अन्नदाता का सम्मान करना उन्हेें नहीं आता है. कारपोरेट दुनिया भाजपा की सरंक्षक है और भाजपा उनकी पोषक पार्टी है. भाजपा लाख झूठ बोले किसान समझ गया है कि उसके फायदे के नाम पर बनाए गए कृषि कानून छलावा है.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी किसान यात्रा और समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रमों में किसानों की कई लाख की उपस्थिति जताती है कि सन् 2022 में विकास की साइकिल का दौड़ना तय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here