समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की बर्बादी का जश्न मना रही है. इस सरकार ने बीते 6 सालों में किसानों को कोई लाभ नहीं पहुंचाया. न तो उनकी आय दोगुनी हुई और न ही उनकी लागत का डेढ़ गुना दाम मिला.

अखिलेश यादव ने कहा कि एमएसपी देना तो दूर की बात भाजपा सरकार ने किसानों के पास जो जमा पूंजी है उसे भी लूटने का इंतजाम कर लिया है. किसानों के सिर पर खेती जमीन-जायदाद जाने का खतरा भी मंडरा रहा है.

उन्होंने कहा कि विडम्बना तो यह है कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार के समय तो यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि ‘बड़े मिया तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह.‘ राज्य की भाजपा सरकार का घमण्ड तो अब हद से ऊपर हो गया है. राज्य में कहीं कोई सुनवाई नहीं है. धान की लूट सरे आम हो रही है.

सपा मुखिया ने कहा कि गन्ना समर्थन मूल्य तो बढ़ाया नहीं गया ऊपर से मिलो में करोड़ों रूपये का बकाया हो गया है. अयोध्या में मसौधा और रौजागांव चीनी मिलों पर किसानों का 50.38 करोड़ रूपया बकाया है. गोण्डा की बजाज चीनी मिल पर किसानों का पिछले वर्ष का 146 करोड़ रूपए बकाया है. प्रदेश में अभी भी आठ हजार करोड़ रूपये से ज्यादा गन्ना किसानों का मिलो पर बकाया है.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा का यह झूठ सीधे अन्नदाता का अपमान है. किसान अपना भविष्य बचाने को जान दे रहा है. भाजपा काले कृषि कानून थोपना चाहती है. जनता भी अब किसानों की मांगों के समर्थन में खड़ी हो गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here