सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है. अगर यूजर्स 8 फरवरी तक इस पॉलिसी की शर्तों को नहीं मानते हैं तो उनका अकाउंट डिलीट हो जाएगा और अगर मानते हैं तो उनका डाटा फेसबुक के साथ साझा किया जाएगा.

जानकार बता रहे हैं कि फेसबुक इस डाटा का इस्तेमाल विज्ञापन में करेगा हालांकि अभी तक इस राज पर से पूरी तरह पर्दा नहीं उठा है. नई पॉलिसी आने के बाद कुछ यूजर्स तो व्हाट्सएप छोड़कर अन्य विकल्प जैसे टेलीग्राम, सिग्नल आदि की तरफ जाने का मन बना चुके हैं.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

साइबर एक्सपर्ट बता रहे हैं कि व्हाट्सएप की ये नई पॉलिसी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. नई पॉलिसी को ओके करते ही आपका डाटा पर व्हाट्सएप का अधिकार हो जाएगा और कानून रूप से आप व्हाट्सएप का कुछ बिगाड़ भी नहीं सकते. अगर आप इन शर्तों को नहीं स्वीकारते हैं तो आपको अपना अकाउंट डिलीट करना होगा.

एक्सपर्ट कहते हैं कि भारत में डाटा प्रोटेक्शन को लेकर कोई कानून नहीं है. यदि यूरोप की तरह यहां भी ये कानून लागू होता तो व्हाट्सएप ये पॉलिसी लागू न कर पाता. व्हाट्सएप का सर्वर भी भारत में नहीं हैं, ये अमेरिका में लगा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here