समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनहित के बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने और उन्हें गुमराह करने में भाजपा को विशेषज्ञता हासिल है.

अखिलेश यादव ने कहा कि देशभर में किसान आंदोलित और आक्रोशित हैं. वे लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी दो ही मांगे हैं, एक एमएसपी की अनिवार्यता हो और दूसरी तीनों काले कृषि कानून वापस लिए जाए. तीन महीने से भाजपा सरकार इस पर टालमटोल कर रही है.

उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार के एजेण्डा में देश के आर्थिक और सामाजिक विकास की कोई ठोस संकल्पना ही नहीं है. जनता को भ्रमित करने में ही भाजपा दिनरात लगी रहती है.

Image credit: ANI

समाज को बांटने और नफरत फैलाने में उसकी शक्ति लगती है. इन्हीं सब साजिशों और झूठ तथा अफवाहों के सहारे वह अपने राजनीतिक स्वार्थ साधती है.

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा का प्रचार तंत्र जर्मन प्रचारमंत्री गोएबल्स की इस कथन बात का अक्षरशः पालन करता है कि एक झूठ को सौ बार दुहराने से वह सच बन जाता है. देश में लोकतंत्र को सर्वाधिक क्षति भाजपा के आचरण से मिल रही है.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के हर आंदोलन के समर्थन में है. कोई भी कानून देश की जनता के हितों से बढ़कर नहीं हो सकता है. भाजपा को अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here