समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता से कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. लोग बेमौत मर रहे हैं, श्मशान घाटों में भी कतारें लग रही हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के अलावा अन्य गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी इलाज नहीं मिल रहा है. अस्पतालों में भी बेड, दवाइयों का टोंटा है. हर तरफ अव्यवस्था है और आपदा को अवसर बना जेब भरने में लगे सत्ता संरक्षितों के अलावा अपराधियों के भी पौ बारह हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न स्वास्थ्य की सुरक्षा है और नहीं जानमाल की. सरकार अपनी नाकामियों की वजह से दूसरों की जान जोखिम में अवश्य डाल रही है. अस्पतालों में आक्सीजन और वेंटीलेटर की भी कमी है. डाक्टर भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं.

सपा मुखिया ने कहा कि अजीब हाल है कि कानपुर में कोरोना संक्रमितों से भी चुनाव ड्यूटी कराई गई है. किसी ने दो दिन तो किसी ने चार दिन काम किया. इस लापरवाही से गांवों में संक्रमण फैल रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि शर्मनाक और अमानवीय तो यह है कि मृतकों के अंतिम संस्कार में भी वसूली की शिकायते आने लगी है. लकड़ी के नाम पर लूट तो थम ही नहीं रही है. मेरठ के सूरज कुण्ड श्मसान घाट पर संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 1500 रूपये तक की वसूली की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here