समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भाजपा सरकार पर जोरदार तरीके से निशाना साधते हुए कहा कि जो कभी अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते थकते नहीं थे वो अपराध जगत के हीरो बन गए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज जो हालात है उससे समाज का हर व्यक्ति भयभीत है. बदले की भावना से विपक्ष पर उत्पीड़न कर कार्यवाही आम बात है. अब तो अभिव्यक्ति की आजादी पर भी यहां प्रतिबंध लग गया है.

उन्होंने कहा कि मीडिया की आवाज आई.टी. और ई.डी. के द्वारा दबाई जा रही है. राज्य सरकार और भाजपा के खिलाफ टिप्पणी करना भी अपराध हो गया है. राजद्रोह के मुकदमें तो किसी पर भी लगा दिए जाते हैं.

सपा मुखिया ने कहा कि जनता त्रस्त है और वह अब बस सन् 2022 के विधान सभा चुनाव का इंतजार कर रही है. भाजपा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का जनता का इरादा तभी सफल होगा.

बता दें कि हाल ही में दैनिक भास्कर और भारत समाचार के तमाम ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था. इन छापों के बाद विपक्षी दल ने सरकार को घेरना शुरू किया और कहा कि सरकार अपनी जांच एजेंसियों के दम पर मीडिया के एक धड़े की आवाज को दबाना चाह रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here