उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भदोही जिले के दौरे पर हैं. साल के अंतिम दिन सीएम भदोही शहर को कई सौगातें देंगे. वो यहां पर कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करेंगे. इसे लेकर अब सियासत शुरू हो गई है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कारपेट एक्सपो मार्ट के उद्घाटन को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि दोबारा उद्घाटन करते-करते अब तीसरी बार भी उद्घाटन किया जाने लगा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सपा के कामों का दुबारा उद्घाटन-लोकार्पण करते-करते अब तीन बार भी करने लगी है जैसे ‘भदोही कार्पेट एक्सपो-मार्ट’ का तीसरी बार होने वाला लोकार्पण. सरकार बताए बाबतपुर-भदोही मार्ग व बाकी अधूरे काम कब पूरे होंगे. भाजपा दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा न बर्बाद करे.

सीएम योगी के पहुंचने से पहले एक बार फिर सपा के स्थानीय नेता वहां पहुंचे और उन्होंने इस मार्ट का फिर से उद्घाटन कर डाला.

बता दें कि 5500 वर्ग मीटर में फैला ये मार्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. अगर भदोही में कालीन मेला लगता है तो इससे यहां के पारंपरिक कालीन उद्योग को बहुत लाभ होने की संभावना है. इस मार्ट में कुल 94 दुकानें हैं जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 30 दुकानें, प्रथम तक पर 31 और दूसरे तल पर 33 दुकानें हैं. मार्ट की छत पर कैंटीन और कैफेटेरिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here