रिलायंस जिओ की ओर से एक बार फिर वाइस काल्स को फ्री करने का एलान कर दिया गया है. जियो सब्सक्राइबर्स 1 जनवरी 2021 से अपने फोन से फ्री वाइस काल कर सकेंगे इस तरह की सर्विसेज पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज खत्म हो गया है.

रिलायंस जिओ की ओर से गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि आफ नेट डोमेस्टिक काल्स को बिल्कुल फ्री करने की प्रतिबद्धता का सम्मान किया जाएगा.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आईयूसी चार्जेज खत्म होने के बाद डोमेस्टिक काल्स को फ्री कर दिया जाएगा. ऐसे में 1 जनवरी 2021 से सभी काल्स को फ्री कर दिया जाएगा. जियो को लेकर इस खबर के बाद दूसरी टेलीकाम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

इस ऐलान के बाद अब नए साल से किसी भी नेटवर्क पर काल करने के लिए जियो ग्राहकों को पैसे नहीं देने होंगे. ये सुविधा देशभर के किसी भी जगह के लिए होगा. वर्तमान में आईयूसी व्यवस्था की वजह से ग्राहकों को आफ नेट वाइस काल के लिए ग्राहकों को पैसे खर्च करने पड़ते थे.

गौरतलब है कि सितंबर 2019 में टेलीकामरेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया ने मोबाइल-टू-मोबाइल काल्स के लिए आईयूसी को जनवरी 2020 के आगे तक बढ़ा दिया था. इसके बाद जियो ने अपने ग्राहकों से आफ नेट वाइस काल को लेना शुरु कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here