स्मार्टफोन पर व्हाट्सअप का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है, आगामी एक जनवरी से स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. हालांकि कुछ ऐसा चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही होगा जिन फोन में व्हाट्सअप अपना सपोर्ट खत्म कर देगा.

मोबाइल विक्रेताओं की मानें तो केवल यूपी के एक ही शहर मेरठ में 75 हजार से ज्यादा स्मार्टफोन पुराने आपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. और उस पर व्हाट्सअप चलाया जा रहा है. वहीं ऐसे लोगों की संख्या प्रदेश भर में लाखों में है.

स्मार्टफोन और एंड्रायड फोन के विक्रेता अनुराग बसंल के मुताबित दिंसबर 2011 में एंड्रायड वर्जन 4.0.3 लांच हुआ था. जिसे आइसक्रीम सैंडविच का नाम दिया गया था. उस वक्त स्मार्टफोन का शुरुआती दौर था और एप्पल, सैमसंग, एचटीसी के अलावा स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स और लावा के स्मार्टफोन खूब बिक रहे थे.

आज भी ऐसे फोन लोगों के पास मौजूद है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कम कीमत पर पुराने ओएस वाले आईफोन खरीदे है. सैमसंग के एक्जीक्यूटिव कंसलर्ट नमिता के मुताबिक 4.0.3 या आईओएस 9 के नीचे के एंड्रायड वर्जन को अपडेट नहीं किया जा सकता.

एंड्रायड एक आपरेटिंग सिस्टम है जो मोबाइल डिवाइसों को चलाता है. इसे शार्ट में ओएस भी कहा जाता है. ये आपरेटिंग सिस्टम डिवाइस के हार्डवेयर पर लोड रहता है जिसे मोबाइल निर्माता पहले से ही इंस्टाल कर ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं.

इसी ओएस के ऊपर मोबाइल की कार्यक्षमता एवं फीचर निर्भर रहते हैं किसी मोबाइल में पहले से मौजूद ओएस के ऊपर दूसरा ओएस लोड नहीं किया जा सकता है. आपके मोबाइल में कौन सा आपरेटिंग सिस्टम काम कर रहा है ये जानना बेहद आसान है.

मोबाइल के सेटिंग में जाकर अबाउट फोन के आप्शन पर क्लिक करें. फिर आपके सामने डिवाइस से जुड़ी जानकारियां आ जाएंगी. जैसे माडल नंबर, स्टोरेज क्षमता, एंड्रायड वर्जन, एंड्रायड सिक्युरिटी पैच लेवल आदि. आपको एंड्रायड वर्जन पर क्लिक करना है इसके बाद अपने मोबाइल के आपरोटिंग सिस्टम को देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here