IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

भारत सहित पूरे विश्व में युवाओं के बीच मोटरसाईकिल को माॅडिफिकेशन कराने का अलग ही क्रेज लोगों के अंदर नजर आता हैं. हालांकि देश में ऐसा करना गैर-कानूनी की श्रेणी में आता है. लेकिन कुछ लोग इस बात की परवाह किए ही बिना अपनी मोटरसाईकिल को माॅडिफाई करा लेते हैं हालांकि कई गाड़ियां MODIFY कराने के बाद और अच्छी लगने लगती हैं तो कई गाडियों के साथ ऐसा होता है कि वो बेहद ही विचित्र नजर आने लगती हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर बजाज चर्चित बाइक PULSAR 22O का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि ये अजीब किस्म का पागलपन है या क्रेज है. दरअसल इस पल्सर 220 के मालिक ने इसके अगले पहिये को रिप्लेश करने के बाद उसमें ट्रैक्टर का पहिया लगा दिया है जिससे मोटरसाईकिल दिखने में अजीबो गरीब लग रही है.

अगले पहिये में ट्रैक्टर का पहिया होने के कारण गाड़ी के सस्पेंशन को भी हटाना पड़ा है. ट्रैक्टर के इस पहिये को बाइक में फिट करने के लिए उसे भी बाइक के आधार पर ढ़ाला गया है ताकि टायर आगे की ओर बीच में आसानी से फिट हो जाए इसके लिए एक कस्टम हब बनाया गया है और फिर उसे बाइक में लगाया गया है. बाइक के फ्रंट टायर में कोई ब्रेक नहीं है.

हालांकि ट्रैक्टर के टायर का साइज क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन एक बाद निश्चित रुप से कही दा सकती है किये पल्सर 220 का अब तक का सबसे बड़ा टायर होगा.

वायरल हो रहे वीडियो में साफ रुप से देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक इसे सड़क पर आराम से चला रहा है इतना ही नहीं टूटी-फूटी रोड पर भी ये बाइक बड़े ही आराम से चलती है. हालांकि फ्रंट में मोटा टायर होने की वजह से बाइक को मोड़ने में दिक्कत होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here