समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 25 दिसंबर से शुरू हुआ समाजवादी घेरा चौपाल कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी जारी रहा. जनजागरण और जनसंपर्क का ये कार्यक्रम अगले आदेश तक जारी रहेगा. सपा नेता रोजाना एक दो गांवों का चयन कर वहां चौपाल लगाएंगे और किसानों से संवाद बनाएंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ घोर अन्याय हुआ है. भाजपा किसानों को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भाजपा की आर्थिक नीतियां कारपोरेट कारोबारियों के पक्ष में रहती हैं. उसकी नीतियों में किसानों के लिए कोई स्थान नहीं है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत इन्हीं बातों को गांव-गांव किसानों तक पहुंचाया जा रहा है. किसान आज देश भर में आंदोलित हैं. भाजपा सरकार किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी देने को तैयार नहीं है. किसानों का खेती पर स्वामित्व भी खतरे में पड़ने वाला है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कांट्रैक्ट खेती के नाम पर किसानों का खेत छीनने की साजिश कर रही है. किसान की फसल बड़े सेठो के मनमर्जी के दामों पर लूटने का प्रबन्ध किया जा रहा है. भाजपा ने किसानों से जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हुए.

सपा नेता ने कहा कि न तो किसानों को लागत का ड्योढ़ा दाम मिला, नहीं उनकी आय दुगनी होने के आसार हैं. गन्ना किसानों का बकाया अभी तक अदा नहीं हुआ. मंडिया समाप्त की जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here