Image credit: @samajwadiparty

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाएं सभी बुरी तरह से परेशान हैं. जनता इस बार भाजपा को हटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान दुःखी है उसकी आय दोगुनी नहीं हुई, नौजवान की नौकरियां छूट गईं. नोटबंदी और जीएसटी की वजह से व्यापारी परेशान है. जनता को गरीब के लिए जो व्यवस्था करनी थी वह भाजपा सरकार ने नहीं की.

उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों में नौकरियां मिल सकती थीं उन्हें बेचा जा रहा है. सरकारी कारखाने बिक रहे हैं. उन्हें मामूली पैसों में उद्योगपतियों के हाथ बेचा जा रहा है. राष्ट्रीय सम्पत्ति बेचने वाली सरकार गरीब की सरकार नहीं हो सकती. भाजपा सरकार उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

Image credit: @samajwadiparty

सपा मुखिया ने कहा कि सन् 2022 में प्रदेश में भारी बहुमत की समाजवादी सरकार बनेगी. भाजपा इससे डरी हुई है. भाजपा के प्रति जनाक्रोश बढ़ रहा है. आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार का निश्चित ही सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि अखिलेश यादव हरदोई में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ0 राजपाल कश्यप के पिता सियाराम कश्यप के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने हरदोई गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here