दुनिया में बहुत से ऐसे देश है जहां पर राजशाही हुकूमत चल रही है. राजशाही शासन में राजा सर्वोच्य होता है. राजाओं के शौक के बारे में तो अपने किस्से कहानियां जरूर सुनी होंगी मगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे राजा के बारे में जिसका ठाठ-बाट ही कुछ अलग है. वो सोने के टॉयलेट का इस्तेमाल करता है और उसका प्लेन भी सोने का है.

इस राजा का नाम है हसनल बोल्कियाह. ये ब्रुनोई के सुल्तान हैं. ब्रुनोई मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच एक छोटा सा द्वीप है. यहां के सुल्तान बोल्कियाह ने साल 2017 में अपने शासनकाल का 50वां साल पूरा किया था. इनका जन्म जुलाई 1956 में हुआ था और इन्होंने महज 21 साल की उम्र में ही देश की सत्ता संभाल ली थी.

इनका परिवार ब्रुनोई में 600 सालों से राज करता आ रहा है. इनका महल दुनिया के बड़े शाही महलों में से एक है. इस महल में 2500 से भी अधिक कमरे हैं. तकरीबन 2 लाख वर्गफुट में फैले इस महल की कीमत का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. यहां पर 257 बाथरूम और पांच स्वीमिंग पूल हैं.

सुल्तान के पास 7000 कारें हैं. इनकी टॉयलेट शीट से लेकर प्लेन तक सोने का बना हुआ है. ब्रुनोई के सुल्तान को जहाज उड़ाने का बहुत शौक है. जब वो भारत के 69वें गणतंत्र दिवस पर भारत आए थे तो खुद ही अपना प्लेन उड़ाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here