समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय दौर में आजमगढ़ पहुंचे. वहां से उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदुरी हवाई पट्टी बन तो गई है मगर सरकार उसे इस डर से चालू नहीं करा रही कि हम यहां ज्यादा न आने लगें.

विधायक दुर्गा यादव के गांव आहोपट्टी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है, पिछले साल का करोड़ो रूपया अभी तक बकाया है.

किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसान अपील कर रहे थे कि कोई राजनीतिक दल उनका समर्थन न करें, हम बतौर राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक किसान होने के नाते उनका समर्थन कर रहे हैं.

अखिलेश यादव के आने की खबर पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और अपने नेता की एक झलक पाने को टूट पड़े. भीड़ से घिरे अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए आवाज लगाई कि भाजपा का किसान कौन तो वहां मौजूद भीड़ ने कहा कि अंबानी और अडानी.

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार नाम बदलना अच्छे से जानती है. वो शिलान्यास का शिलान्यास और उदघाटन का उदघाटन कर देते हैं. उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हम भी नाम बदलेंगे.

उन्होंने कहा कि आज देश में बीजेपी प्रेस वार्ता करके समझाना चाहती है कि दिल्ली में जो कृषि क़ानून पास हुए हैं, वह किसानों के हित के लिए हैं. अगर यह किसानों के हितों के लिए थे तो इतने बड़े पैमाने पर किसान धरने पर क्यों बैठे हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here