नए कृषि कानून के समर्थन में किसानों का जोर शोर से समर्थन कर रही समाजवादी पार्टी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा से बीजेपी के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने तंज कसा है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव वास्तव में धरतीपुत्र हैं. लेकिन आज उनके साथ कोई किसान नहीं है. सपा आज की स्थिति में किसान मुक्त हो गई है.

सोमवार सिंचाई विभाग के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कठेरिया ने कहा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव तो धरतीपुत्र है लेकिन आज कोई भी किसान समाजवादी पार्टी के साथ नहीं खड़ा, सपा आज किसान मुक्त पार्टी हो गई है.

कहा कि नए कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद है लेकिन इसके संदर्भ में देश में विरोधी लोगों द्वारा माहौल बनाया जा रहा है. बकौल कठेरिया मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने, अनेक प्रकार की योजनाओं और सेवाओं को शुरु कर रही है जिसके माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया है.

केंद्र के नए कृषि कानून में किसानों की फसल, बाजार, फसल मूल्य और बाजार मूल्य आदि से जुडा हुआ है. पीएम मोदी द्वारा किसानों के हित में लाया गया कृषि कानून अवश्य ही भारत के विकास की दिशा और दशा को निर्धारित करने वाला होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here