आज के युग के गांधी कहे जाने वाले समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा न हुआ तो वो आमरण अनशन करेंगे.

अन्ना हजारे ने कहा कि केंद्र सरकार ने पांच फरवरी 2019 को ये आश्वासन दिया था कि वो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन करेंगे और उसकी रिपोर्ट के आधार पर सिफारिशें लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद मैंने 5 फरवरी 2019 को अपना अनशन समाप्त कर दिया था.

Image credit: social media

अन्ना हजारे ने कहा कि लगता है अब दोबारा अनशन शुरू करना पड़ेगा. उन्होंने तत्कालीन कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का पत्र भी संलग्न किया है. बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली से सटे टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर जमे हुए हैं, यूपी के किसान यूपी गेट पर डेरा डाले हुए हैं. अन्ना हजारे भी किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास कर चुके हैं. अब उन्होंने कह दिया है कि वो जल्द ही आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here