उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को मुद्दा बनाकर गोरखपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा और सरकार की नीतियों के बारे में जनता को बताएंगे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक अक्टूबर से सभी तहसील मुख्यालयों में धरने की बात कही थी. यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा. इस दौरान सपा कार्यकर्ता बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा बनाएंगे.

यह धरना प्रदर्शन सफल रहे इसके लिए पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गयी है. मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू ने बताया कि धरने की सफलता के लिए जिला और महानगर की निवर्तमान कार्यकारणी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जगह-जगह जनसंपर्क किया.

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सक्रियता बढाई है. वह राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. हाल ही में हुए हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भले ही बीजेपी ने जीत दर्ज की हो, लेकिन सपा के उम्मीदार ने भी कड़ी टक्कर दी.

अब 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए सभी पार्टियां दम भर रही हैं. इन उपचुनावों को 2022 विधानसभा के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here