image credit-getty

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 26 जनवरी 2021 को समाजवादी पार्टी प्रदेशभर में प्रत्येक तहसील स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर दो माह होने को है. धरना दे रहे है और शांतिपूर्ण ढंग से भाजपा की बहरी सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार हठधर्मिता में अड़ी है. भाजपा सरकार किसानों को अपमानित करने पर तुली है.

उन्होंने कहा कि किसानों की दो सामान्य मांगे हैं कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं और एमएसपी की अनिवार्यता हो. सरकार बहाने बाजी करके किसानों को भटकाने में लगी रही पर सफल नहीं हो सकी. किसान एकता टूटी नहीं. गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर रैली के साथ मनाने के उनके निर्णय को समाजवादी पार्टी भी अपना समर्थन दे रही है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सपा मुखिया ने कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. अभी से गांव-गांव, घर-घर पहुंचे और किसानों से संवाद करें. 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झण्डा के साथ समाजवादी झण्डा लगाकर ट्रैक्टर से तहसील स्तर पर सभी जनपदों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में रैली का आयोजन कर सफल बनाएं.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकारों से जनता का मोहभंग हो रहा है क्योंकि उसने वादाखिलाफी के रिकार्ड पर रिकार्ड बना दिए हैं. समाज के हर वर्ग से धोखा किया गया है. देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था और कानून व्यवस्था बर्बाद की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here