किसान नेताओं ने दावा किया है कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की होने वाली ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस ने अनुमति दे दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने दावा किया है कि पुलिस और किसानों की मुलाकात के बाद ट्रैक्टर रैली की अनुमति मिल गई है.

सूत्रों के मुताबिक रैली का रूट रविवार को तय किया जा सकता है. किसान ट्रैक्टर रैली में पंजाब हरियाणा सहित देश के अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में भाग लेने किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि किसानों की ट्रैक्टर रैली ऐतिहासिक होगी. इस ट्रैक्टर रैली पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं.

किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा. पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं. सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे. रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है.

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे. एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी. यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा.

 

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों का किसान विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक ये कानून वापस नहीं लिए जाते तबतक ये विरोध चलता रहेगा. सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है मगर उसके बावजूद इस मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है.

सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं और इसे वापस नहीं लिया जाएगा. कृषि मंत्री ने किसानों को प्रस्ताव दिया है कि अगर वो आंदोलन समाप्त करें तो इन कानूनों को दो साल के लिए स्थगित किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here