समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए वर्तमान की भाजपा सरकार पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए भाजपा सरकार के पास न तो कोई योजना है और न ही कोई विजन.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की एकमात्र उपलब्धि यही है कि वो समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताकर आज तक फीता काट रहे हैं. सपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तथा जिला मुख्यालय से गांव तक फोरलेन सड़के बनाकर समाजवादी सरकार ने प्रगति को रफ्तार दी.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज तक भाजपा सरकार वाराणसी, गोरखपुर जैसे वीवीआईपी जिलों में भी मेट्रो नहीं चला सकी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की शुरूआत समाजवादी पार्टी सरकार में हुई, भाजपा साढ़े तीन साल में भी उसे पूर्ण नहीं कर सकी है जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे दो वर्ष से कम समय में पूरा हो गया था. समाजवादी सरकार के समय ही सन् 2012 से 2017 के बीच लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क बना जो एशिया का सबसे बड़ा पार्क है.

सपा मुखिया ने का कि भाजपा के पास अपना अनोखा विकास का रिकार्ड भी है, प्रदेश की जनता उसकी उपलब्धियों पर सिवाय सिर पीटने के और क्या कर सकती है? भाजपा राज में बेकारी और मंहगाई ने दशको पुराने रिकार्ड तोड़ दिए है. वस्तुतः भाजपा सरकार ने साढे तीन साल से ऊपर के अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को कई दशक पीछे ढकेल दिया है. विकास को विनाश में बदलना ही भाजपा का काम रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here