उत्तर प्रदेश की सात विधनसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव आयोग के अनुसार यूपी की सभी सात सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने सात में से 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया.

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक नौगावां सादात से कमलेश सिंह, बुलंदशहर से सुशील चौधरी, टुंडला से स्नेह लता, घाटमपुर से कृपा शंकर और देवरिया से मुकुंद भारूकर मनी त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. अभी तक मल्हानी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं हुआ.

माना जा रहा है कि जल्द ही इस सीट पर भी प्रत्याशी घोषित हो जाएगा. उत्तर प्रदेश उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है. बता दें कि यूपी की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है उनमें से 6 पर भाजपा का तो एक पर सपा का कब्जा था.

कांग्रेस के पास इस चुनाव में खोने के लिए कुछ भी नहीं है. अगर उसे एक भी सीट मिलती है तो ये ही उसकी बड़ी जीत मानी जाएगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश का प्रभार मिलने के बाद उनकी सक्रियता प्रदेश में काफी बढ़ गई है.

हाल में हाथरस मामले में भी वो काफी सक्रिय नजर आईं. उनकी सक्रियता का कितना फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here