कानपुर के बिकरू प्रकरण में एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं. एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ. हालांकि इसका जिक्र फॉरेंसिक टीम द्वारा बरामद की गयी वस्तुओं में तो है, लेकिन पूरी चार्जशीट में इसका जिक्र कहीं नहीं हुआ है. प्रकरण के बाद 3 जुलाई को फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कई वस्तुएं बरामद की थीं.

बरामद हुई वस्तुओं में विकास दुबे की छत पर चाबियों का गुच्छा भी था. दो चाबियां अलग से एक पॉलीबैग में रखी हुई थीं. सूची में इसका जिक्र आया लेकिन जांच नहीं हुई.

पुलिस विभाग में भी चर्चा का विषय बना कि आखिरकार घटना के दौरान विकास दुबे ने छत पर किसके लिए चाबियां रखी थीं. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर मुआयना के दौरान 38 वस्तुएं बरामद की थीं. इनमें विकास दुबे की कोठी की छत से चाबियों का गुच्छा भी शामिल था. दो चाबियां पॉलीबैग से बरामद हुईं. एफएसल टीम ने चाबियों को बरामद वस्तुओं की सूची में दर्ज किया था.

ऐसे में सवाल उठता है कि विकास दुबे ने वहां पर चाबियां किसके लिए रखी थीं. चाबियां कहां की थी और इन्हें किस तरह प्रयोग में लाया जाना था. हालांकि इन सवालों के जवाब को हासिल करना जरुरी नहीं समझा गया. यही वजह है कि चार्जशीट में बरामद वस्तुओं का जिक्र कहीं नहीं हुआ. हालांकि पुलिस महकमें में चर्चा है कि चाबियों से जुड़ा कोई राज जरुर है जो अब दफ़न हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here