दिपावली का त्यौहार मनाने अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चाचा शिवपाल यादव को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा कि 2022 में सपा सरकार आने के बाद शिवपाल यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 चुनाव समाजवादी पार्टी का किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं होगा मगर छोटे दलों को साथ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा को भी एडजस्ट करने पर विचार किया जाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने जसवंतनगर विधानसभा सीट पर चाचा शिवपाल यादव के खिलाफ प्रत्याशी न उतारने का फैसला पहले ही ले लिया है.

2022 चुनाव की रणनीति के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे. बिहार चुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इतना बड़ा धोखा किसी के साथ नहीं हुआ जितना कि भाजपा ने बिहार की जनता के साथ कर दिया. महागठबंधन को बेईमानी से हरवाया गया है.

यूपी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जब डीएम, एसपी चुनाव लड़ेंगे तो कौन जीतेगा? अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 चुनाव में हम सपा के काम और बीजेपी के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

इस दौरान बसपा नेता लाखन सिंह जाटव, जितेंद्र दोहरे, राघवेंद्र गौतम, वीरू भदौरिया, कांग्रेस नेता कीरत सिंह पाल, वामसेफ नेता सर्वेश गौतम सहित बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here