समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन को पार्टी में शामिल कराने के दौरान हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के साथ गठबंधन क्यों किया था.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए 2019 में बसपा के गठबंधन जरूरी था, उन्होंने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा एक रथ के दो पहियों की तरह है. इसी वजह से बसपा के साथ गठबंधन किया गया था.

सपा को हराने के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के मायावती के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बेहतर जानती है कि कौन किसके साथ है. यूपी की सात विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए बेसब्री से इंतेजार कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, सपा लगातार लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए सबको साथ लेने की जरूरत है. सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार होनी चाहिए जिसकी भाषा और शब्दों का चयन ठीक हो. यहां तो ठोको नीति वाले सरकार चला रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here