बिहार विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे आने के बाद आज समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं बीजेपी वालों ने क्या तिकड़म लगाया, सब पलट दिया.

अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो अपनी बात करने आए थे मगर हमसे ज्यादा बड़ी बेईमानी बिहार में हो गई. उन्होंने कहा कि बिहार जैसा चुनाव तो हमने देखा ही नहीं, लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले सभी लोग दुखी हैं. अयोध्या से आए किसानों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है तो वो आखिर क्या करें?

उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी तो अयोध्या के किसानों को सर्किल रेट का 6 गुना मुआवजा दिया जाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं होती है, योगी सरकार तो कहती है कि उसके पास ऐतिहासकि बजट है मगर फिर भी किसानों को परेशान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे बहुत हैं मगर उनका दिल बहुत छोटा है. सपा मुखिया ने कहा कि सरकार में बैठे व्यक्ति को नरम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालत ये हो गई है कि जो सरकार के खिलाफ बोलेगा उसपर बुलडोजर चलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here