हाल ही में एक सर्वे किया गया जिसमें मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता देखी गई. इस सूची में सीएम योगी का टाप टेन में भी नहीं दिखाई दे रहा है. इस सर्वे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश याद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बजाएं प्रचार का डंका देशभर में पल जगह नहीं मिली पहले दस में.

गौरतलब है कि जनसत्ता डाट काम की एक खबर के मुताबिक एबीपी न्यूज की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम आता है.योगी आदित्यनाL का नाम टाप-10 में नहीं है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सर्वे के मुताबिक बीजेपी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम खराब मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में टाप पर हैं.सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी कम नहीं हुई है. लेकिन किसान आंदोलन सहित देश में चल रहे कई तरह के विरोध प्रर्दशन के कारण लोग केंद्र सरकार के कामों से संतुष्ट नहीं है. सबसे खराब मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम सामने आया है.

इसी कारण यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए रविवार को ट्वीट किया और कहा कि बजाएं प्रचार का डंका देश भर में जगह नहीं मिली पहले दस में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here