image credit-social media

दुनिया से सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को उज्जैन में भी 5 अलग-अलग सेंटरों पर इसकी शुरुआत हुई. वैक्सीनेशन को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते है कि टीके लगवाने वाली यहां की 3 स्टाफ नर्स को उल्टी, दस्त, बुखार, जी घबराना और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत मिली है.

वैक्सीनेशन के बाद तीन स्टाफ नर्सों रानी, महिला और सुमन बहरिया और तबियत खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नर्सों की खबर लगते ही डाक्टर और जिले के टीकाकरण अधिकारी पहुंचे और तीनों का चेकअप किया. जानकारी के मुताबिक डाक्टरों ने नर्सों को घर पर आराम करने की सलाह दी है.

कहा जा रहा है कि इन तीनों में रानी की हालत ज्यादा खराब है, उसे बुखार के अलावा सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बैतूल की रहने वाली रानी को दो टीका कल लगा था. उसके आधे घंटे के आब्जर्वेशन पीरियड में कुछ नहीं हुआ तो वो ड्यूटी चली गई. उसने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे के बाद उसका जी घबाराना शुरु हुआ और शाम होते होते सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

वहीं दूसरी नर्स महिमा ने बताया कि उसे लूज मोशन के साथ-साथ बुखार भी आ रहा है. उधर दूसरी ओर टीकाकरण जिला अधिकारी ने बताया कि ये सामान्य प्रक्रिया है वैक्सीनेशन के बाद किसी को भी बुखार आ सकता है. फिर भी हम उन्हें आब्जर्वेशन में रख रहे हैं हमने इनका पूरा चेकअप कर लिया है. घबराने जैसी कोई बात नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here