देश में कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है. एक ओर जहां कोरोना वैक्सीन की शुरुआत होने पर लोग ख़ुशी जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसपर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी के सांसद शाफीकुर्रहमान बर्क ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाया है.

उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन न लगवाने की अपील भी की है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है. लोग अभी कोरोना टीका न लगवाएं.

सांसद शाफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि वैक्सीन पहली बार आ रही है.. अभी न देखा और न समझा है. उलेमाओं ने पहले भी बयान जारी कर कहा था कि वैक्सीन में कुछ गड़बड़ है. नार्वे में वैक्सीन के इस्तेमाल से 30 लोगों की जान जाने का मामला सामने आ चुका है. इसलिए अभी वैक्सीन न लगवाएं. वैक्सीन मुफीद हो इसलिए अभी इंतजार करें. सरकार को चाहिए कि टेस्टिंग के बाद ही टीकाकरण करवाएं.

गौरतलब है कि 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत देशभर में हुई है. इसके शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया. यह अभियान इतना बड़ा है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि दुनिया के कई देशों की आबादी तीन करोड़ से कम है और भारत पहले ही चरण में तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here