IMAGE CREDIT-GETTY

आलिया भट्ट जो कि जानी मानी अभिनेत्री हैं. वो बालीवुड में अपने अलग किरदार के लिए जानी जाती हैं. वो लगातार सोशल मीडिया के बहाने चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार वो एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में है. क्लोदिंग ब्रांड मान्यवर मोह के इस विज्ञापन की वजह से आलिया अब मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल आलिया भट्ट के इस विज्ञापन से एक शख्स इतना ज्यादा नाराज हो गया है उसने मुंबई के सांताकुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने गुस्से को जाहिर किया था.

कंगना ने लिखा था कि हम अक्स एक बलिदानी के पिता को टीवी पर देखते हैं जब वे बार्डर पर एक बेटे को खो देता है तो उस समय भी वो ये कहता है कि मेरा अभी एक और बेटा है मैं उसका भी दान इस धरती मां को दूंगा. जब वे दान कन्या के विचार को ही नीचा दिखाना शुरु कर दें तब आप समझ लो कि ये रामराज्य की स्थापना का समय है.

image crdit-getty

जिस राजा ने अपना सबकुछ त्याग दिया हो, वो भी केवल एक तपस्वी जीवन जीने के लिए. प्लीज हिंदुओं और उनके रिवाजों का मजाक उड़ाना बंद करों. धरती और स्त्रियां दोनों ही शास्त्रों में माता के समान बताई गई है. उन्हें उर्वरता की देवी के रुप में पूजा जाता है और स्थान दिया जाता है. कंगना यहीं पर नहीं रुकीं उन्होंने एक और पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि हिंदू धर्म बेहद संवेदनशील और वैज्ञानिक है.

विवाह के दौरान एक महिला अपने गोत्र और ब्लड लाइंस को छोड़कर दूसरे गोत्र में प्रवेश करती है. इसके लिए उसे ना केवल अपने पिता की, बल्कि पूर्वजों की भी अनुमति लेनी होती है, जिनका खून उसकी नसों को बहता है. इस बदलाव के लिए पिता उसे हर पक्ष से अनुमति देते हैं और उसे अपने गोत्र से मुक्त करते हैं. लेकिन मंदबुद्धि लोगों को ये जटिल विज्ञान नहीं समझ में आएगा. बेहतर ये है कि ऐसे विज्ञापनों को बैन कर दिया जाए.

बता दें कि आलिया भट्ट इस विज्ञापन में अपनी ही शादी में दुल्हन के रुप में कन्यादान की परंपरा से खुश नहीं है. आलिया अपने पति के पीछे शादी के मंडप में बैठी है. वो बताती हैं कि कैसे उनका परिवार याद दिलाता है कि एक ना एक दिन उनकी भी शादी हो जाएगी और वो ससुराल चली जाएंगी. आलिया कहती हैं मैं कोई दान करने की चीज नहीं हूं. क्यों सिर्फ कन्यादान? आलिया का कन्यादान की परंपरा पर सवाल उठाना लोगों को हजम नहीं हो रहा है ऐसे में वो सवाल उठा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here