कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया तेज कर दी है. मंगलवार को योगी सरकार ने बड़ा एलान करते हुए पूरे यूपी को कोरोना कर्फ्यू मुक्त कर दिया है. हालांकि सरकार ने कहा है कि इस दौरान सभी जिलों में कुछ पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी.

सरकार के इस एलान के बाद अब बुधवार से प्रदेश के सभी शहरों में बाजार खुल जाएंगे और व्यापारिक गतिविधियां चलने लगेंगी. बाजारों और दुकानों को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी. इस दौरान सभी को मास्क और शारीरिक दूरी सहित कोरोना नियमों का पालन करना होगा.

सरकार ने कहा है कि पूरे प्रदेश में अभी शनिवार और रविवार का लॉकडाउन जारी रहेगा. सिनेमा, मॉल, जिम, स्पा, कोचिंग और स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की मनाही रहेगी मगर उन्हें होम डिलिवरी की छूट रहेगी.

बता दें कि सरकार ने अनलॉक करने के लिए यू फार्मूला बनाया था कि जिन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हों वहां पर अनलॉक कर दिया जाए. इस नियम के मुताबिक हाल के दिनों में सिर्फ चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू था, अब सरकार ने सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here