भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी सहित कई अन्य जगहों पर बीते कई महीनों से तनातनी का माहौल बना हुआ है. दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर हैं और सीमा के पास हलचल बढ़ी हुई है. ऐसे में अब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के बयान से भारत की चिंताएं बढ़ सकती हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने दावा किया है कि चीन ने भारत से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास 60 हजार सैनिकों की तैनाती की है. उन्होंने कहा कि बीजिंग का ये गंदा व्यवहार भारत के साथ-साथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खतरे की घंटी है.

पोंपियो ने टोक्यो से लौटने के बाद शुक्रवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत की उत्तरी सीमा पर 60 हजार चीनी सैनिक तैनात हैं.

उन्होंने कहा कि मैं भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों के साथ था जिसे हमने क्वाड का नाम दिया है. इसमें चार बड़े लोकतंत्र, शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाएं और राष्ट्र हैं. इनमें से हर एक को चीन से खतरा है.

बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते कई महीनों से सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों देशों के सैनिकों के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है. इसमें हमारे 20 जवान शहीद भी हो चुके हैं.

भारत ने भी चीन के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर रखा है. भारत की ओर से ये साफ तौर पर कहा जा चुका है कि हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के तत्पर हैं. हमारी सेना हर मोर्चे पर जवाब देने में सक्षम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here