सिनेमा जगत में बिग बी के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के 48 साल हो चुके हैं. 3 जून 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. अमिताभ और जया बच्चन के शादीशुदा जीवन पर उस वक्त संकट छाने लगा था, जब मीडिया में बिग बी और रेखा के अफेयर की ख़बरें आने लगीं.

कहा तो ये भी जाता है कि एक फिल्म में रेखा के साथ अमिताभ बच्चन का लव सीन देख जया बच्चन रो पड़ी थीं. रेखा ने बताया था कि यह बात फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के स्क्रीनिंग की है. मैं प्रोजेक्शन रूम में थी. जया और उनके बच्चे पहली कतार में, जबकि अमिताभ और बाकी लोग दूसरी लाइन में बैठे थे. फिल्म में जब मेरे और उनके बीच लव सीन आया तो ये देखकर ज्यादा फूटफूटकर रोने लगी थीं.

रेखा ने बताया कि इस फिल्म के बाद से ज्यादातर प्रोडूसर-डायरेक्टर मुझसे ये कहने लगे थे कि जया बच्चन ने मुझे ऐसी किसी भी फिल्म में न लेने के लिए कहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन की हीरोइन मैं रहूं.

इसके बाद फिल्म राम बलराम के वक्त इस फिल्म के प्रोडूसर टीटो टोनी अमिताभ बच्चन और रेखा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन जया ऐसा नहीं चाहती थीं. फिल्म इंडस्ट्री में जाया की अच्छी पहुंच थी और जया बच्चन ने रेखा की जगह जीनत अमां को कास्ट करने के लिए प्रोडूसर को मना लिया था.

रेखा को जब ये बता चला तो उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद से संपर्क किया और कहा कि वह यह फिल्म करना चाहती हैं. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि वे प्रोडूसर से बात करें. रेखा ने प्रोडूसर को फोन किया और ऐसा ऑफर दिया कि वह मना नहीं कर पाए. रेखा ने फिल्म में फ्री में काम करने की बात कही.

साल 1984 में फिल्मफेयर को दिए इन्टरव्यू में एक सवाल के जवाब में रेखा ने कहा था कि पब्लिक को क्यों जानना चाहिए कि उनके लिए मेरा प्यार या मेरे लिए उनका प्यार कैसा था? मैं उनसे प्यार करती हूं, वो मुझसे प्यार करते हैं. बस, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here