image credit- social media

फिल्म शोले में अपने जबर्दस्त डायलाग्स और आइकोनिक किरदार से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर अमजद खान ने 80 के दशक में की सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अमजद खान ने अपने फिल्मी करियर में बहुत से रोल किए.

इस दौरान वो कभी सीधे रोल में नजर आएं तो कहीं पर वो विलेन के किरदार में दिखाई दिए. बालीवुड के वर्सटाइल एक्टर कहे जाने वाले अमजद खान आज हमारे बीच में भले ही ना हों, मगर उनकी जबर्दस्त परफार्मेंस और उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.

गौरतलब है कि साल 1940 में 27 जुलाई को मुंबई में जन्में अमजद खान की शिक्षा-दीक्षा भी मुंबई में हुई थी. उनके पिता जयंत खान भी पेशे से एक अभिनेता थे. अमजद खान की पत्नी शेहला खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बड़े पर्दे पर अमजद खान जितने शानदार विलेन थे, असल जिंदगी में वो उतने ही शानदार पिता और पति थे.

अमजद खान और शेहला खान एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से ही जानते थे. दोनों मुंबई में एक दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे. एक इंटरव्यू के दौरान शेहला खान ने अमजद खान के बारे में बात करते हुए बताया था कि अमजद खान और वो पड़ोसी थे, वो सिर्फ 14 वर्ष की थी, उस समय अमजद खान स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे और अमजद खान को बिल्कुल पसंद नहीं था कि वो उन्हें भाई कहकर बुलाए.

शेहला ने आगे बताया कि अमजद खान ने उन्हें उनके नम का अर्थ बताते हुए ये तक कह दिया था कि तुम जल्दी बड़े हो जाओ क्योंकि उन्हें उनसे शादी करनी है. शहला खान ने आगे कहा कि अमजद सिर्फ यही नहीं रुके उन्होंने उसके कुछ दिनों बाद शेहला के घर पर शादी का प्रपोजल भेज दिया था. जिसे उनके पिता दिवंगत लेखक और गीतकार अख्तर-उल-ईमान ने ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था कि वो शादी के लिए अभी बहुत छोटी है और ये सही नही है.

पिता के द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से अमजद खान बेहद नाराज हो गए थे और गुस्से में आकर उन्होंने ये भी कह दिया था कि अगर वो उनका गांव होता तो अबतक अमजद उनके परिवार की तीन पीढियों को देख लेते, इस बात के बाद शेहला के पिता ने उनकी और अमजद के बीच की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए अपनी बेटी को पढ़ने के लिए अलीगढ़ भेज दिया, इसके बावजूद अमजद खान ने हार नहीं मानी और शेहला से चिट्ठियों के जरिए हमेशा जुड़े रहें.

आखिरकार वो मौका आ गया जब अमजद खान की मेहनत रंग लाई और साल 1972 में दोनों की शादी हुई. शादी के एक साल बाद 1973 में शेहला ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम शादाब है, खबरों की माने तो शेहला खान से शादी करने के बाद अमजद खान की किस्मत चमक गई थी और उन्हें फिल्म शोले में गब्बर सिंह का रोल आफर हुआ था. हालांकि अमजद खान से पहले इस किरदार को डैनी डेन्जोंगपा करने वाले थे. लेकिन किन्हीं कारणों से ये रोल अमजद खान को मिल गया, इस फिल्म के बाद मानो उनकी किस्मत खुल गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here