बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह तीन दिनों के दौरे पर झारखंड पहुंच गए हैं. वहां पहुंचते ही उन्होंने जो दावा किया उससे झारखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही यहां दल बदल होगा और हेमंत सोरेन सरकार गिर जाएगी.

अमरेंद्र प्रताप ने प्रेस काफ्रेंस कर कहा कि राज्य की जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताने वाली है. हेमंत सरकार अपनी ही गलतियों की वजह से बहुत जल्द गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो को ठप कर दिया गया है. हमारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है.

image credit-getty

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को ठगकर यहां सरकार बनाई गई है, अब जनता इस सरकार से परेशान हो गई है. कुछ ही महीनों के भीतर यहां सरकार गिरने वाली है.

बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन अपनी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं मगर उन्हें ये नहीं पता कि बहुत जल्द ही ये सरकार गिरने वाली है और भाजपा को फिर से सत्ता हासिल होगी. बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार ने हाल में ही अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here