समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर आज समाजवादी व्यापार सभा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कानपुर के जिलाधिकारी को सौंपा.

सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश का व्यापारी समाज डर के साए में जीने को मजबूर है. आएदिन व्यापारियों के साथ वारदात हो रही है. कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों के अपने कारोबार के साथ अपने परिवार की सुरक्षा का भी डर लगा रहता है. डर की वजह से लोग यूपी से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपराध मुक्त, भय मुक्त उत्तर प्रदेश का नारा देकर सत्ता पर काबिज हुई मगर अब तो स्थिती और भी बदतर हो गई है. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध से व्यापारियों के साथ आम जनता का जीना भी मुश्किल हो गया है.

सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराध मुक्त, भय मुक्त वातावरण था, डायल 100 समेत एक से एक योजनाएं थीं. आज भाजपा की सरकार में डायल 100 व्यवस्था चरमरा चुकी है. समाजवादी पार्टी सरकार में व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा घोषित हुई थी. समाजवादी सरकार ने व्यापारी सुरक्षा आयोग का वादा किया है और भाजपा ने तो वादा करके भी अभी तक व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन नहीं किया.

उन्होंने कहा कि पुलिस संवेदनहीन हो चुकी है और कई जगह तो स्वयं पुलिस रंगदारी वसूल रही है जैसे की महोबा में हुआ. औद्योगिक राजधानी कानपुर अपराध की राजधानी बनता जा रहा है.

ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से माँग की गई की वे तत्काल मुख्यमंत्री व डीजीपी यूपी पुलिस को निर्देश दें की वे व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करते हुए इस बात को सुनिश्चित करें की प्रदेश वादे अनुसार भय मुक्त, अपराध मुक्त बने. अपराध न रुकने पर सड़क पर आंदोलन की बात भी कही गई.

इस मौके पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, कानपुर देहात अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह के अलावा संजय बिस्वारी, मनोज चौरसिया, अश्वनी निगम, शुभ गुप्ता, मो इमामुद्दीन, रसिक यादव, दीपू श्रीवास्तव, रचित पाठक ,आजाद खान, इरशाद, इनामुल सिद्दीकी, हरिओम शर्मा, बंटी आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here