समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर आज प्रदेश के सभी जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों और तहसीलों में पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपे.

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष अनीस राजा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी कार्यालय जाकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.

इस मौके पर अनीस राजा ने कहा कि किसानों और श्रमिकों के खिलाफ लगातार कानून पास किए जा रहे हैं. सरकार को इन सभी काले कानूनों को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती है तो हमारा ये संघर्ष जारी रहेगा.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कार्यक्रम के लिए पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी जनहित के मुद्दों को उठाने में हमेशा आगे रहे हैं. सत्तादल के दमन का विरोध हमेशा समाजवादियों ने ही किया है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि युवा बेरोजगार है, किसानों की जमीन पर बड़े-बड़े पूंजीपतियों की नज़र है. संसद में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और चंद उद्योगपतियों के लिए ही कानून बन रहे हैं. भाजपा सरकार अपने चंदा देने वाले पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए पहले किसानों के शोशण का बिल लाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here