Image credit: social media

धरती पर अनेकों प्रकार के जीव-जंतु, पेड़-पौधे और वनस्पतियां मौजूद हैं. जीवों की कई प्रजातियां अधिक संख्या में पाई जाती हैं तो कई इतनी कम हैं कि इन्हें संरक्षण में रखा जाता है. कुछ जीव-जंतु अपने अनोखेपन के कारण बहुत प्रसिद्ध हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही जीवों के बारे में जिनकी उम्र काफी अधिक होती है.

हाइड्रा

जीव विज्ञान की किताबों में आपने हाइड्रा के बारे में जरूर पढ़ा होगा. इसे लेकर अब तक काफी रिसर्च हो चुकी है इसके बावजूद वैज्ञानिक अबतक इसकी सही उम्र का अंदाजा लगाने में नाकाम हैं. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ये अमर होते हैं, अगर इन्हें किसी प्रकार की हानि ना पहुंचाई जाए तो ये कभी नहीं मरते.

ग्रीनलैंड शार्क

ग्रीनलैंड शार्क सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाली मछली है. ये अधिकतर आर्क्टिक सागर में पाई जाती है. ग्रीनलैंड शार्क की लंबाई एक साल में एक सेंटीमीटर ही बढ़ती है. ये मछली काफी सुस्त होती है इसकी वजह से इसकी ऊर्जा हानि काफी हम होती है. ग्रीनलैंड शार्क तकरीबन 400 साल तक जिंदा रह सकती है.

फ्रेशवाटर पर्ल मसेल

फ्रेशवाटर पर्ल मसेल पानी में रहने वाले सबसे अनोखे जीवों में से एक हैं. ये पानी के बारक कणों को फिल्टर करके उससे अपना भोजन करते हैं. इनकी पाचन क्रिया काफी धीमी होती है. ये काफी लंबे समय तक जिंदा रहते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार सबसे पुराना पर्ल मसेल तकरीबन 280 साल का हो चुका है.

कछुआ

सबसे अधिक उम्र तक जीने वाले जीवों में कछुओं का नाम सबसे ज्यादा लिया जाता है. कुछए लगभग 250 साल तक जिंदा रह सकते हैं. 256 साल तक जीवन जीने वाले अलडाबरा टोरटॉयज पर हुई एक रिसर्च में पता चला है कि ये अच्छे जीव वैरियंट के कारण ही इतने लंबे समय तक जिंदा रह सका.

बोहेड व्हेल

बोहेड व्हेल ज्यादातर आर्क्टिक समुद्र और उसके आसपास पाई जाती है. ये मछली तकरीबन 200 सालों तक जिंदा रह सकती हैं. इनके भीतर एक खास तरह का जीन पाया जाता है. ये जीन खराब हुए डीएनए को सुधारने में मदद करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here