कृषि कानूनों के विरोध में उतरी हरियाणा की खाप पंचायतों ने एलान किया है कि अगर सरकार किसानों के हित में फैसले नहीं लेती है तो राज्य की खट्टर सरकार को गिराने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी. इन पंचायतों ने किसानों को हर तरह की मदद का एलान भी किया है.

हरियाणा के जींद जिले में 40 खापों की महापंचायत हुई. महापंचायत में ये फैसला लिया गया कि वो हरियाणा में बीजेपी की सरकार गिराने की मुहिम शुरू करेंगे. खाप नेताओं ने कहा कि जिन विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है उनसे समर्थन वापस लेने का दबाव बनाया जाएगा.

सभी विधायकों से खाप नेता जाकर मुलाकात करेंगे और उनसे समर्थन वापस लेने की अपील करेंगे. शांतिपूर्वक अपील के बाद भी अगर विधायक नहीं माने तो गांवों में उनके आने पर पाबंदी लगा दी जाएगी.

IMAGE CREDIT-GETTY

खापों ने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही लगातार बढ़ रही है. अगर जरूरत पड़ी तो पूरे हरियाणा की खाप पंचायतों की एक महापंचायत भी आयोजित की जाएगी. खाप पंचायतों के प्रतिनिधि दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच कर किसानों के आंदोलन में हर संभव मदद कर रहे हैं.

बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलित हैं. कल उनकी केंद्रीय कृषि मंत्री से वार्ता भी हुई मगर कोई हल नहीं निकला. अब तीन दिसंबर को अगले दौर की बातचीत होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here