IMAGE CREDIT-GETTY

हरियाणा के जींद जिले में 40 खापों की महापंचायत हुई. इस महापंचायत में कई अह फैसले किए गए, महापंचायत में खाप ने फैसला किया है कि वो हरियाणा सरकार गिराने के लिए मुहिम की शुरुआत करेंगे. गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार के पास हरियाणा में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं है.

जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से हरियाणा में खट्टर सरकार चल रही है. खाप नेताओं ने ऐलान किया है कि जिन विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है उन पर समर्थन वापिस लेने का दबाव बनाया जाएगा. हर खाप इन विधायकों से जाकर मुलाकात करेगी. पहले शांति से इन विधायकों से बातचीत की जाएगी अगर नहीं माने तो इन माननीयों की गांवों में एंट्री बंद कर दी जाएगी.

खापों के प्रतिनिधि दिल्ली बार्डर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की हर तरह आंदोलन में खापें मदद करेंगी. खापों ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही की ओर बढ़ रही है. खापों ने इस दौरान ये भी एलान किया कि अगर आवश्यकता महसूस होती है तो हरियाणा में एक खाप महापंचायत का भी आयोजन किया जा सकता है.

जींद में हुई इस महापंचायत में बिनैन खाप, हिसार की सतरोल खाप, चहल खाप, सोनीपत की दहिया खाप, दाडन खाप, माजरा खाप, कंडेला खाप, पंघाल खाप, सहारण खाप, नांदल खाप, ढुल खाप जैसी अन्य खापें भी इस महापंचायत में शामिल हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here