उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है अरविंद कुमार शर्मा का. बताया जा रहा है कि हाल में बीजेपी के अंदर जो भी उथल-पुथल मची थी उसकी बड़ी वजह एके शर्मा ही थे. अब एक बार फिर चर्चा है कि अरविंद शर्मा को जल्द ही यूपी सरकार में बड़ा पद दिया जाएगा.

हम आपको बता दें कि अरविंद कुमार शर्मा कोई राजनेता नहीं बल्कि आईएएस अधिकारी रहे हैं. वो पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं. हाल में ही उन्होंने वीआरएस लेकर भाजपा ज्वाइन की और यूपी में सीधे एमएलसी बन गए. उनके एमएलसी बनने के बाद ही ये चर्चा तेज हो गई कि वो अचानक वीआरएस लेकर सिर्फ एमएलसी बनने तो यूपी नहीं आए हैं.

कहा तो ये भी जाने लगा कि अरविंद शर्मा को उपमुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी नहीं चाहते हैं कि अरविंद शर्मा को सरकार में कोई बड़ा दिया जाए मगर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का दबाव है कि शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जाए. अब खबर है कि यूपी मंत्रीमंडल विस्तार में अरविंद शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Image credit: ANI

बता दें कि अरविंद शर्मा गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी थे. मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उसी दौरान अरविंद शर्मा को उनके साथ काम करने का मौका मिला, इसके बाद जब मोदी पीएम बने तो अरविंद शर्मा को पीएमओ में संयुक्त सचिव बना दिया गया जो बाद में सचिव बने.

अरविंद शर्मा को 2022 में रिटायर होना था मगर इससे पहले ही अचानक उन्होंने सन्यास लिया और यूपी में एमएलसी बन गए. शर्मा यूपी के मऊ जिले के रहने वाले हैं. अब उन्हें कौन सा पद मिलेगा ये देखने वाली बात है मगर सूत्र बता रहे हैं कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here