कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से जब कए बार फिर काम धंधा चौपट हो गया और गरीबों के आगे खाने का संकट आ गया तो तमाम सामाजिक और राजनैतिक संगठन सामने आए और जनता की सेवा में जुट गए. उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक लोगों की हर संभव मदद की.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मालदेपुर मोड़ के पास युवा चेतना की ओर से जनता रसोई शुरू की गई जो आज 32वें दिन भी लगातार चल रही है. यहां से गरीबों और मजदूरों को भोजन का वितरण किया जा रहा है.

युवा चेतना के संरक्षक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी एवं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने ने 92 वर्ष की वृद्ध महिला और अन्य लोगों को भोजन दिया.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि इस जानलेवा महामारी में युवा चेतना ने दिनरात ग़रीबों का सहयोग किया है. हमारा लक्ष्य गरीब की सेवा है. उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि 32 दिन से हम लगातार लोगों के बीच भोजन वितरण कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है की कोई भूखा न रहे.

उन्होंने कहा कि राजनेता वोट के समय वायदा करते हैं पर जरुरत के समय गायब हैं मगर हम विपत्ति में जनता के साथ है और आगे भी रहेंगे. इस मौके पर मोहन सिंह, सैफ नवाज, नकुल राय, बैजू राय, अजय ओझा, राकेश खरवार, किशन राय, आदित्य चौबे आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here