
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र में मौजूदा बीजेपी सरकार को जे’ल भेज देने की ध’मकी दी. उन्होंने कहा कि राफेल विमान के सौदे से संबंधित चार फाइलें चार दिन के लिए दें दे. तो बीजेपी के सभी नेताओं को जे’ल भिजवा देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उनकी सरकार के 400 फाइलों की जांच कराई है. इसके बदले में उन्हें राफेल सौदे से संबंधित 4 फाइलें दे दे.
पार्टी के चंदा अभियान की शुरुआत करते हुए आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे केवल 4 फाइलें 4 दिन के लिए सौंप दी जाए, इन 4 में से एक फाइल राफेल सौदे से जुड़ी फाइल शामिल है. मैं उन लोगों को जीवन भर के लिए जे’ल भेज दूंगा.

केजरीवाल ने इस दौरान कथित भ्रष्टाचार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी ह’मला बोला. कहा कि देश की राचधानी दिल्ली में आप सरकार ही है जो पिछले 70 सालों में सबसे ज्यादा ईमानदार सरकार है. इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि आप बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों का विश्वास के साथ सामना करें.
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों का सीना मात्र 56 इंच नहीं बल्कि 60 इंच फूला हुआ है, आज दिल्ली के लोग गर्व से जी रहे हैं. ये जनता की सरकार है. आम आदमी की सरकार है.