image credit-getty

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वीडियो काँफ्रेसिंग के जरिए दिल्लीवासियों को 100 और मोहल्ला क्लीनिक की सौगात दी. हालांकि इस बार सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक में लगने वाली जगह में कमी की है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अब एक मोहल्ला क्लीनिक को 40 वर्गमीटर में ही संचाचिल किया जाएगा.

गौरतलब है कि अभी तक जो मोहल्ला क्लीनिक संचालित हैं, उनमें 60 वर्गमीटर के क्षेत्र को लिया गया है, करीब 20 वर्गफुट जमीन को इसलिए कम किया गया है जिससे सरकार को आसानी से किराए पर जमीन मिल सके. इस बार भूमि लेने के नियमों में भी सरकार ने काफी बदलाव कर दिए है, जिससे आवेदकों की संख्या में इजाफा हो सके.

image credit-getty

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार पिछले काफी समय से मोहल्ला क्लीनिक को लेकर भूमि संकट दूर करने के लिए किराए को लेकर योजना बना रही है. कहा की जमीनें सरकार को मिल चुकी है, जिन पर काम चल रहा है, करीब 8 लोग ऐसे भी है जिन्होंने फ्री में जमीन को उपलब्ध कराया है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में करीब 202 मोहल्ला क्लीनिक में करीब 1 करोड़ 79 लाख लोग चिकित्सा का लाभ ले चुके हैं. वहीं इन क्लीनिकों में करीब 16 लाख गरीब लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here